भैसौली टूर्नामेंट में फतेहपुर की धरती पर कानपुर ने लहराया परचम

 भैसौली टूर्नामेंट में फतेहपुर की धरती पर कानपुर ने लहराया परचम



फतेहपुर।बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भैसौली में चल रहा बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का कल फाइनल मैच हुआ। 

फाइनल मैच भैसौली एवं कानपुर के बीच हुआ। सर्वप्रथम भैसौली की टीम ने बैटिंग की जिसमें 15.3 गेंदों पर 111 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। दूसरी पारी कानपुर की टीम ने खेला और 112 रन बनाकर विजय हासिल की।

दोनों टीमों के बीच चल रहे मैच पर हेमनाथ मिश्र एवं अजय कुशवाहा ने कुशल अंपायरों की भूमिका निभाई। टूर्नामेंट के अंतिम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वर्तमान ब्लाक प्रमुख देवमई कुश वर्मा एवं राजेंद्र सिंह पटेल ने जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचकर पुरस्कार दे प्रोत्साहन बढ़ाया। कार्यक्रम में आए हुए सभी टीमों एवं वरिष्ठ नागरिकों का टूर्नामेंट के आयोजक परवेज खान एवं तौसीफ खान ने आभार व्यक्त किया। 

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे अरशद खान उर्फ लंबरदार सलमान खान कामता प्रसाद यादव पूर्व प्रधान अंजनी राणा सत्येंद्र उत्तम पूर्व प्रधान जरारा ताज अंसारी नगर अध्यक्ष जहानाबाद सहित हजारों दर्शक गण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ