वेब्ले एंड स्कॉट की रिवाल्वर के मेक इन इंडिया मॉडल की बुकिंग शुरू, फरवरी में होगी लॉन्च
न्यूज़।दुनियाभर में मशहूर वेब्ले एंड स्कॉट कंपनी की रिवाल्वर का मेक इन इंडिया संस्करण लॉन्च होने के लिए तैयार है। ब्रिटेन की इस रिवाल्वर का भारतीय संस्करण कंपनी ने बहुत कम समय में बना दिया है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। अगले महीने फरवरी में रिवाल्वर की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों लॉन्चिंग होगी, जिसके बाद यह बाजार में पहुंचेगी। फिलहाल इसे लखनऊ और कानपुर गनहाउस में लोगों को देखने के लिए रख दिया गया है।उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला में बन रही विश्व प्रसिद्ध वेब्ले एंड स्कॉट रिवाल्वर की फरवरी में भव्य लांचिंग की तैयारी है। नरेंद्र मोदी सरकार के 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के साथ कदमताल करते हुए योगी सरकार से मिली सहूलियतों से विश्व की दिग्गज हथियार निर्माता कंपनी वेल्बे ऐंड स्कॉट ने 'स्याल मैन्युफैक्चरर्स' के साथ मिलकर उत्पादन शुरू कर दिया है। वेब्ले ने 35 साल बाद अपने हथियारों को भारतीय बाजार में उतारा है। स्याल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि देश के कई राज्यों के मास्टर गन हाउस ही इसकी बिक्री करेंगे। मांग को देखते हुए अगले महीनों की उन्होंने बुकिंग शुरू कर दी है।