पूर्णिमा पर ओमघाट मे हुयी गंगा आरती, घाट की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा पूर्णिमा पर ओमघाट मे गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आरती की गई l गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे भक्तगणों ने घाट की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया l समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि गंगा मां को स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है l ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम हयारण ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें तभी मां गंगे को हम लोग स्वच्छ रख सकेंगे। इस मौके पर स्वामी विज्ञानानंद महाराज, समिति के सुरेंद्र पाठक, मनोज सोनी , आशीष अग्रहरी, गोविंद बाबू गुप्ता, ज्ञानेंद्र सिंह, ओम अनुज गुप्ता , शिवजीत, रविकांत , अनुज,आचार्य अखिलेश तिवारी , अनिल कुमार मौजूद रहे।