प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाना होगा--- खंड शिक्षा अधिकारी
----- शिक्षकों की बैठक में अधिकारियों ने दिए दिशा निर्देश
बिंदकी फतेहपुर
प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को प्रयास करना होगा यह बात मलवा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह ने मलवा ब्लाक क्षेत्र के जाफराबाद ग्राम पंचायत के चक मोहद्दीनपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में शिक्षकों की आयोजित एक बैठक में कहा
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रयास से ही प्राथमिक शिक्षा लगातार बेहतर होती जा रही है और निश्चित रूप से प्राथमिक और जूनियर के शिक्षक आने वाले समय में और अधिक लगन से कार्य करेंगे तो और भी प्राथमिक शिक्षा बेहतर होगी इस मौके पर देवमई ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक पूर्ण मेहनत से लगन से कार्य करें और अपने गुरु होने का दायित्व का निर्वहन करें निश्चित रूप से उनके द्वारा पढ़ाए गए यह छोटे-छोटे बच्चे आने वाले समय में इस देश और समाज की बागडोर संभालेंगे प्रशासनिक अधिकारी बनेंगे इस मौके पर सुनील तिवारी रामकुमार सैनी रश्मि पांडे शैलेंद्र अवस्थी विधि शुक्ला प्रवीण उमराव लता पूरी प्रियंका देवी धर्मेंद्र उषा मेहनाज कृष्ण मोहन अश्विनी विनय अदनान रामकुमार रामचंद्र इंदु प्रीति संगीता रेखा सहित तमाम लोग मौजूद रहे