मनुष्य की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म--- अंजू

 मनुष्य की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म--- अंजू


----- महिला ओमर वैश्य समिति द्वारा आधा सैकड़ा परिवारों को बांटे गए वस्त्र

बिंदकी फतेहपुर

मनुष्य की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि लोगों की सहायता करें यह बात ओमर वैश्य महिला समिति की नगर अध्यक्ष अंजू ओमर ने समिति की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में जरूरतमंदों को वस्त्र दिए जाने के कार्यक्रम के दौरान कहा

       उन्होंने कहा कि हम मनुष्यों का सबसे बड़ा धर्म है की कोई इंसान दुखित ना होने पाए ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे किसी का दिल दुखे इस मौके पर महामंत्री नम्रता गुप्ता ने कहा कि समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरीब परिवारों को निशुल्क कपड़े दिए गए हैं ताकि ठंड से परेशान लोगों को राहत मिल सके उन्होंने कहा आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु ने समिति के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह नेक और पुण्य कार्य इस मौके पर मौजूद आधा सैकड़ा लोगों को मास्क दिए गए ताकि कोरोना से बचा जा सके इसके अलावा सभी जरूरतमंद लोगों को कपड़े भी प्रदान किए गए इस मौके पर लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर बृजेश गुप्ता संजय गुप्ता के अलावा स्वाति उमर मीना गुप्ता ममता दीपाली गीता संगीता आरती निशा प्रशंसा सीता दिव्या सुधा गुप्ता नम्रता गुप्ता आशा ओमर अंजू गुप्ता सीतादेवी इंदु संध्या ममता गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ