जनपद में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, विद्यालय में छात्र छात्राओं ने आयोजित किए सांस्कृतिक कार्यक्रम व निकाली रैली

 जनपद में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, विद्यालय में छात्र छात्राओं ने आयोजित किए सांस्कृतिक कार्यक्रम व निकाली रैली



फतेहपुर।आज समस्त देश भर में 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। वही फतेहपुर में भी कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जहां पर तमाम कर्मचारी मौजूद रहे इसके अतिरिक्त विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पुलिस लाइन में फतेहपुर की सांसद व प्रदेश की केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने परेड सलामी दी इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल मौजूद रहे। इसके अलावा नगर पालिका व अन्य सरकारी दफ्तरों में दी गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया तथा ध्वजारोहण किया गया।

इसके अलावा समस्त सरकारी दफ्तरों के अतिरिक्त शहर में तमाम विद्यालयों में भी ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिनमें मुख्य रुप से जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर फतेहपुर में प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह के  संरक्षण में ध्वजारोहण किया गया  तथा शहीदों की प्रतिमाओं पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें हार्दिक नमन किया गया और शहीदों को याद किया गया। इस मौके पर तमाम शिक्षक गण व विद्यालय के अध्यक्ष शिवपाल सिंह उपस्थित रहे। वही श्रीमती सुंदर मति बालिका  इंटर कॉलेज में भी ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। विद्यालय के  प्रबंधक अशोक मौर्य तथा प्रधानाचार्य राम गोपाल गुप्ता   के संरक्षण में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

शहर में ही स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम ने भी ध्वजारोहण कर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया गया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश द्विवेदी  के संरक्षण में ध्वजारोहण व समस्त कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इसी क्रम में राम लखन आदर्श विद्या निकेतन राधा नगर फतेहपुर में भी ध्वजारोहण के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा शहीदों को नमन किया गया इसी प्रकार शहर के तमाम विद्यालयों में भी ध्वजारोहण  कर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र