खागा कस्बे में गंगा समग्र की बैठक हुई संपन्न
फतेहपुर।प्रान्ती कार्यकारणी के सदस्य शिव बोधन मिश्रा ने वीडियो कॉल पे संवाद किया
गंगा समग्र की बैठक जीटी रोड इमाम स्थित विद्या मंदिर में हुई प्रान्ती कार्यकारिणी के सदस्य शिवबोधन मिश्रा का खागा आगमन होना था पर पारिवारिक घटना के चलते वो नही आ पाए वीडियो कॉल पे उन्होंने गंगा समग्र से जुड़े लोगों से वार्ता की श्री मिश्रा जी ने बताया आगामी 19 से 20 फरवरी को प्रयागराज संगम आगम होना है जिसमें पूरे देश से जुड़े लोग लोग वहां पहुँचे ओर सरसंघचालक परमपूज्य मोहन भागवत जी के विचार सुने जिसमे कई बिन्दुवों पे चर्चाए होगी गंगा समग्र की बैठक में मुख्य रूप से गंगा समग्र जिला संयोजक प्रवीण पांडेय ,शिव चंद्र शुक्ला, राम प्रताप सिंह, सुशील त्रिपाठी, राकेश, सिंह,अनुपम शुक्ला, रितेश गुप्ता, दीपू, सन्तोष कुमार, राम प्रसाद,धीरज मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे हैं।