संपूर्ण समाधान दिवस पर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने खागा तहसील के सभागार में फरियादियों की सुनी समस्याएं

 संपूर्ण समाधान दिवस पर  जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने खागा तहसील के सभागार में  फरियादियों की सुनी समस्याएं 



201 शिकायतों में 23 का मौके पर निस्तारण


फतेहपुर।सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे,पुलिस अधीक्षक  सतपाल अंतिल के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ । आज के समाधान दिवस में कुल 201 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें अधिकारियों द्वारा 23 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभाग के शिकायत पत्रों को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण , समयबद्वता, टीम भावना से शिकायतकर्ता की फोटोग्राफ्स के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करे।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायत पत्रों को अधिकारीगण ऊर्जावान, एकजुटता के साथ

निस्तारण करें तभी शिकायतकर्ता समाधान योजना में विश्वास रहें। समाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग कैम्प के माध्यम से कोविड-19 के 180 लोगो की टेस्टिंग की गयी जिसमें 50 आरटीपीआर प्रेषित की गयी है। 130 व्यक्तियों की एन्टीजन रिपोर्ट ऋणात्मक प्राप्त हुई है।श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन मानस को देते हुए बताया कि निर्माण कामगार पुत्री विवाह योजना के तहत महिला/पुरूष श्रमिको के पुत्रियों के विवाह हेतु 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 50 55 हजार की आर्थिक सहायता प्राप्त करायी जाती है जबकि अर्न्तजातीय विवाह की दशा में हितलाभ रू0 61 हजार एवं सामूहिक विवाह की दशा में रू0 65 हजार की धनराशि प्रदान की जायेगी। बसते पंजीकृत श्रमिक पंजीयन के उपरान्त 100 दिन की बोर्ड की सदस्यता पूर्ण होनी चाहिये।

श्रमिक महिला/पुरूष पंजीयन एवं उस पर आश्रित परिवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में चिकित्सा पर आने वाले व्यय भार के समतुल्य धनाराशि की प्रतिपूर्ति किया जाना अथवा चिकित्सा/शल्य किया आदि के सन्दर्भ में चिकित्सालय द्वारा दिये गये स्टीमेट के आधर पर चिकित्सालयों को अग्रिम धनराशि का भुगतान किया जायेगा। महिला/पुरूष पंजीयन श्रमिको की मृत्यु हो जाने पर सामान्य मृत्यु की दशा में रू0 दो लाख, दुर्घटना में मृत्यु की दशा में रू0 पाँच लाख की आर्थिक सहायता मृतक के आश्रितो को प्रदान किया जाता है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खागा प्रहलाद सिंह, तहसीलदार शशिभूषण सिंह, जिला विकास

अधिकारी रमेश चन्द्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज, वन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास

अधिकारी, प्रभारी थानाध्यक्ष सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र