दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक किशोर समेत चार लोग घायल
----- दुर्घटनाओं के बाद मचा रहा हड़कंप मौके पर रही भारी भीड़
------ सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक किशोर समेत कुल 4 लोग घायल हो गए दुर्घटनाओं के बाद हड़कंप मचा रहा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया एक दुर्घटना में जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुंवरपुर रोड कुंदनपुर गांव में तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार हितेश कुमार उम्र 15 वर्ष पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी जाफराबाद तथा उसी कार की टक्कर से बाइक सवार अशोक कुमार कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी पिपरा हापुर थाना जहानाबाद घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा कार टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर घूर के ढेर में जा घुसी दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची वहीं घायल किशोर समेत दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वहीं दूसरी ओर बकेवर कस्बे के समीप कुड़नी रोड में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर बाइक सवार अजीत सिंह उम्र 17 वर्ष पुत्र शिव सिंह तथा आजू कुमार सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र गणेश सिंह दोनों निवासी जुड़ा खेड़ा थाना जाफरगंज गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा दोनों घायलों को निजी वहां से लाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों तथा ग्रामीणों तथा शुभचिंतकों की भारी भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी रही बताते चलें कि बाइक सवार दोनों युवक रिश्तेदारी में निमंत्रण देने गए थे और वही से वापस अपने गांव जा रहे थे तभी रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर भी पड़ी जिससे दोनों घायल हो गए