सर्द हवाओं से गलन बढ़ी, आग बन रही सहारा ठण्ड से ट्रेनें हो रही लेट, रोडवेज बसों में भी सवारियों का लगा टोटा

 सर्द हवाओं से गलन बढ़ी, आग बन रही सहारा ठण्ड से ट्रेनें हो रही लेट, रोडवेज बसों में भी सवारियों का लगा टोटा



फतेहपुर।गलियां सुनसान सड़के  वीरान नहीं नजर आ रहे लोग हाड़ कप काँपती  ठंड ने बिगाड़ा खेल।पहाड़ी इलाको जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश  सहित अन्य राज्यो में हो रही बर्फबारी के कारण ठण्ड का बढ़ना जारी है। बर्फीली हवाओ के कारण तापमान में दिनों दिन हो रही गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह के समय ऑफिस जाने वाले लोगो व स्कूल जाने वाले बच्चों को जहाँ गर्म कपड़ों के बाद भी ठण्ड के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। तो वहिं दोपहर को सूरज की हलकी धुप भी लोगो को सर्दी से राहत देती नजर नही आ रही। रात्रि को गलन व सर्द हवाओ के कारण दूर दराज की यात्रा व सड़कों के किनारे जीवन व्यतीत करने वाले लोगो को भीषण ठण्ड से झूझते हुए देखा जा सकता है। दिनों दिन बढ़ रही ठण्ड और सर्द हवाओं के कारण जहाँ लोग घरों के भीतर दुबककर गर्म कपडो के साथ हीटर व ब्लोवर का सहारा ले रहे है तो वहीँ बाहर सड़कों के किनारे जलने वाले अलाव लोगो के लिये सहारा बन रहे है। सर्दी के कारण खराब हो रहे मौसम का असर ट्रेनो पर भी देखने को मिल रहा है  ट्रेन कई कई घण्टे विलम्ब से चल रही है जिससे यात्रा करने वाले लोगो को घने कोहरे के प्लेटफार्म पर ठण्ड से झूझते हुए ट्रेनो का इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि रात्रि कालीन सेवाओं वाली बसों में सवारियों की भारी कमी देखने को मिल रही है। खचाखच सवारियों को भरकर चलने वाली राजकीय परिवहन निगमो की नाईट सर्विस वाली बसों में भी सवारियों का टोटा है। ठण्ड के कारण आम आदमी जहाँ घरों में दुबकने पर मजबूर है तो वही सर्दी के प्रकोप से पशु पक्षी भी बेहाल है। कुदरत के कहर व बदलते मौसम  के आगे जहाँ जनमानस लाचार है तो वही आने वाले दिनों में भी ठण्ड से राहत मिलती नजर नही आ रही। मौसम विभाग द्वारा ठण्ड से बचने के लिये लोगो को केवल जरूरत पर ही घरों से निकलने के लिये कहा जा रहा है जबकि चिकित्सको द्वारा वृद्धजनो, ह्रदय रोग से पीड़ित, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगो व नौनिहालो का सर्दी से बचाव के लिये विशेष रूप से ध्यान रखे जाने की सलाह दी गयी है।

टिप्पणियाँ