धान खरीद के भुगतान को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में धान खरीद के सीएमआर/भुगतान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पाया गया कि जनपद में मिलों द्वारा 81770 मीट्रिक टन चावल के सापेक्ष एफसीआई को 41424 मीट्रिक टन चावल भेजा गया । चावल की डिलेवरी के उपरान्त शीघ्रता से किसानों का भुगतान एजेन्सियों द्वारा किया जाय। उन्होने अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व निर्देश दिये कि मिलों में जाकर सीएमआर की प्रगति की समीक्षा करें, इस हेतु उपजिलाधिकारियों को भी मिलों में चावल के प्रेषण एवं खरीदे गये धान के भुगतान को भी देखें। किसानों से खरीदे गये धान के भुगतान रू0 249 करोड़ के सापेक्ष रू0 180 करोड़ का भुगतान किया गया है जिसको शत प्रतिशत करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, डिप्टी आरएमओ सहित केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहें।