मानसिक रूप से अस्वस्थ वृद्ध कुएं में गिरा मचा रहा हड़कंप

 मानसिक रूप से अस्वस्थ वृद्ध कुएं में गिरा मचा रहा हड़कंप


--- हालत गंभीर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर

बिंदकी फतेहपुर

मानसिक रूप से अस्वस्थ वृद्ध भोर पहर घर से निकल गया और पास के एक कुएं में जा गिरा वृद्ध ने शोर मचाया तो आसपास के लोग शोर सुनकर एकत्र हो गए परिजनों को भी सूचित किया गया सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग भी मौके पर पहुंचे करीब 1 घंटे के प्रयास के बाद वृद्ध को जीवित कुएं से बाहर निकाला जा सका

        जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड आजाद नगर में रहने वाले छोटे उम्र 68 वर्ष काफी दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं जिसके चलते वह शुक्रवार को भोर पहर अपने घर से निकले और पास के एक गहरे सूखे कुए में जा गिरे कुएं में गिरने के बाद वृद्ध ने चिल्लाना शुरू किया तो पड़ोस के लोगों की नींद खुली देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को भी दी उधर जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर विकेट भी मौके पर पहुंची करीब एक घंटा के प्रयास के बाद वृद्ध को बाहर निकाला जा सका गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस मामले में परिजनों ने बताया कि वृद्ध काफी दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके चलते हुए घर से निकले और कुए में जा गिरे।

टिप्पणियाँ