चोरों ने सोमवार की रात एक घर को निशाना बना लिया
फतेहपुर।चोरों ने सोमवार की रात एक घर को निशाना बना लिया। छत के रास्ते घुसे चोरों ने घर में रखे नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए। सुबह नींद खुलने पर परिवार को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा निवासी कलीम सिद्दीकी गांव में खेती किसानी करता है। बताया कि सोमवार देर शाम वह परिवार के साथ खाना खाकर एक कमरे में सो गया था। मंगलवार सुबह नींद खुली तो देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला था और सारा सामान फैला पड़ा था। देखा तो सीढि़यों का दरवाजा भी खुला था। घर में हुई चोरी की जानकारी से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं पुलिस को तहरीर देकर कलीम ने बताया कि अलमारी में रखी पौने दो लाख की नगदी और जेवरात चोरी हो गए।