बीआरएस जिलाध्यक्ष अंशू सिंह परमार की अध्यक्षता में मनाया गया गणतंत्र दिवस

 बीआरएस जिलाध्यक्ष अंशू सिंह परमार की अध्यक्षता में मनाया गया गणतंत्र दिवस



राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान और गौरव के प्रति जन जागरूकता यात्रा किया गया युवाशक्ति अंशू सिंह परमार 


फतेहपुर।बुन्देलखण्ड अलग राज्य की मांग कर रहे संगठन बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के फतेहपुर जिलाध्यक्ष युवाशक्ति अंशू सिंह परमार की अध्यक्षता में गणतंत्रता दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की महत्ता, गौरव को जन जन तक पहुचाने के लिए अंशू सिंह के अगुवाई में शहर के अंदर पद यात्रा निकाली गई जिसका संचालन श्रेष्ठ रस्तोगी ने किया और जागरूक करने का काम प्रशांत रस्तोगी ने किया। शहर के अंदर मौजूद चौराहों में स्थित महापुरुषो को माल्यर्पण कर लोगो को डिस्पोजल या पॉलीथिन से बने तिरंगे के उपयोग नही करने और उन्हें कही कूड़ेघर, नाली, सड़क आदि जगहों पर न फेकने की सलाह दी ताकि देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न हो। अंशू सिंह ने आम जनमानस से अपील है कि झंडे को झुकने न दें गिरने न दें हमारा तिरंगा सदा लहराता रहे ताकि हमारा गौरव बना रहे। तिरंगा यात्रा में अंशू सिंह परमार, शिवम सोनी, अमित सोनी, करन सिंह, अभिषेक गुप्ता, सचिन दीक्षित, सचिन वर्मा, अभय आदि युवा सहभागी रहें।

टिप्पणियाँ