बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु ज्ञापन राज्यमंत्री राजा बुंदेला को दिया
खंड खंड अखंड बने , राज्य बुन्देलखण्ड बने - बी आर एस
बांदा/बबेरू-
बांदा बबेरू मारका दंगल में बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति द्वारा शासन प्रशासन जगाओ, इन्हें ज्ञापन पहुँचाओ, बुन्देलखण्ड राज्य बनाएं मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ज्ञापन बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने राज्य मंत्री राजा बुंदेला व बबेरू भाजपा विधायक चंद्रपाल कुशवाहा बाबू जी को ज्ञापन देकर , खंड खंड बुन्देलखण्ड को अखंड बुन्देलखण्ड राज्य बनाए जाने की मांग की l राजा बुंदेला ने प्रधानमन्त्री तक बात पहुंचाने और मुहिम को सफल बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से बी आर एस बबेरू के बी आर एस युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अंशू सिंह परमार , विधान सभा उपाध्यक्ष मनीष पटेल , राज सिंह , रामेंद्र पटेल आदि रहे l
बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओ ने कहा कि अगर बुन्देलखण्ड राज्य का वादा प्रधानमन्त्री नहीं पूरा करते तो आन्दोलन और तेज किया जाएगा