बालू भरे ट्रक चालक द्वारा सिपाही के अपहरण का प्रयास

 बालू भरे ट्रक चालक द्वारा सिपाही के अपहरण का प्रयास



बांदा संवाददाता। जिले में खनिज अधिकारी द्वारा पकड़े गए बालू के ओवरलोड ट्रक को पुलिस सुपुर्दगी में ले जा रहे कांस्टेबल को ट्रक चालक ने अपहृत करने का दुस्साहस किया। कांस्टेबल का ट्रक में जबरन चालक ने उसका मोबाइल भी छीन लिया।

पुलिस के पीछा करने पर चालक और क्लीनर बांदा-टांडा हाईवे पर ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध बंधक बनाने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल उनके नाम-पता अज्ञात हैं।

आपको बतादें कि मंगलवार को सुबह खनिज अधिकारी ने चेकिंग के दौरान मेडिकल कालेज के पास ओवरलोड ट्रक को पकड़कर सीज करते हुए उसे पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करने के लिए तिंदवारी रोड स्थित मंडी समिति परिसर के लिए रवाना किया। ट्रक में चालक और क्लीनर के साथ मेडिकल कालेज चौकी का कांस्टेबल विकास यादव भी था।

मंडी समिति में चालक ने ट्रक रोकने की बजाय रफ्तार और तेज कर दी। कांस्टेबल के विरोध करने पर उसे धमकाया। इस बीच कांस्टेबल ने चौकी प्रभारी प्रेमपाल को सूचना दे दी। इससे बौखलाए ट्रक चालक ने कांस्टेबल का फोन भी छीन लिया। कंट्रोल रूम से वायरलेस के जरिए संबंधित थाना-चौकियों को अलर्ट कर दिया गया। साथ ही कोतवाली पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। बांदा-टांडा हाईवे पर तिंदवारी थाना क्षेत्र के कुरसेजा पुलिस चौकी के पास अवरोध खड़े कर दिए गए। इस पर वहां ट्रक खड़ा करके चालक और क्लीनर भाग गए।कांस्टेबल विकास की तरफ से शहर कोतवाली में अज्ञात चालक व क्लीनर के विरुद्ध धारा 342 व 353 की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इंसपेक्टर जयश्याम शुक्ला और चौकी प्रभारी प्रेम पाल ने बताया कि चालक-क्लीनर की तलाश की जा रही है।

टिप्पणियाँ