विद्युत चोरी करने वालों पर लिखा जाएगा मुकदमा एवं होगा भारी जुर्माना
बड़े बकायादार अपने- विद्युत बिल समय से जमा कर दे नहीं तो काटे जाएंगे कनेक्शन:प्रशांत शुक्ला
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी (फतेहपुर)।विद्युत एसडीओ प्रशांत कुमार शुक्ला ने कहा है कि समस्त बिजली उपभोक्ता अपने अपने बिलों की समय से अदायगी कर दे वरना विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे वही औचक निरीक्षण के दौरान जो भी विद्युत चोरी करते पकड़ा गया तो उस पर मुकदमा लिखवा कर कठोर कार्रवाई कानूनी की जाएगी।
बृहस्पतिवार को एसडीओ प्रशांत कुमार शुक्ला ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसारा में प्रधान समेत चार लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया वही गांव के 15 लोगों के बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। लल्लू सिंह चौहान पुत्र शिव करन सिंह ग्राम प्रधान कुसारा मनोज सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय प्रेम दत्त उपरोक्त तीन लोग के विरुद्ध भा. वि. अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है वहीं मनोज कुमार पुत्र मेवालाल के विरुद्ध ₹41900 बकाया था उनके विरुद्ध भा.वि. अधिनियम 2003 की धारा 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है और बिंदकी नगर सहित क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई है जिनके विद्युत बिल बाकी हैं वह तत्काल प्रभाव से जाकर जमा कर दें अन्यथा कनेक्शन काट दिए जाएंगे।