कानपुर से तख्त श्री पटना साहिब जा रही यात्रा का फतेहपुर गुरु सिंह सभा द्वारा किया गया भव्य स्वागत

 कानपुर से तख्त श्री पटना साहिब जा रही यात्रा का फतेहपुर गुरु सिंह सभा द्वारा किया गया भव्य स्वागत



फतेहपुर ।गुरु गोविंद सिंह जी के 355 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कानपुर से तख्त श्री पटना साहिब जा रही यात्रा का फतेहपुर गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा भव्य स्वागत किया गया जो कि प्रधान पपिन्दर सिंह की अगुवाई में हुई कानपुर से पटना साहिब की यात्रा का संचालन संयोजक सुरिंदर पाल सिंह की अगुवाई में ये यात्रा कानपुर से पटना साहिब तक यात्रा जा रही है इसमें गुरु गोविंद सिंह जी के हस्तलिखित स्वरूप जो कि इटावा से कानपुर लाया गया और कानपुर से यात्रा प्रारंभ कर पटना साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी का हस्त लिखित स्वरूप पटना साहिब में भेट किया जाएगा इस उपलक्ष्य में भोजन जन सेवा समिति के द्वारा गुरुद्वारा में कानपुर से पटना साहिब जा रही यात्रा में आए हुए संगत क व राहगीरों को चाय की सेवा की गई ।इस अवसर में गुरुद्वारा के प्रधान पपिन्दर सिंह ,ज्ञानी गुरुवचन सिंह,लाभ सिंह, दर्शन सिंह,कुलजीत सिंह ,नरिंदर सिंह,वरिंदर सिंह, सरनपाल सिंह सन्नी,सतपाल सिंह,डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव,कुमार शेखर,गुरमीत सिंह,संत सिंह, तरन सिंह, अर्शित,आकाश,जसवीर सिंह बंटी ,शैलेश साहू रीगन कुमार दुर्गेश नरेश गुप्ता वारिस अली,महिलाओं में हरजीत कौर, जसवीर कौर,मनजीत कौर, हरविंदर कौर,गुरप्रीत कौर ,मनमीत,मनप्रीत कौर आशी,जसप्रीत कौर शीनू, हरमीत कौर,आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ