दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक किशोर समेत दो घायल

 दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक किशोर समेत दो घायल


----- एक की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर

बिंदकी फतेहपुर

दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक किशोर समेत दो लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटनाओं के बाद मौके पर भारी भीड़ लगी रही हड़कंप मचा रहा

        जानकारी के अनुसार जाफर गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहरु खेड़ा तथा रिंद नदी पुल के बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंगा सागर निषाद उम्र 25 वर्ष पुत्र श्यामलाल निषाद निवासी मंसूरपुर थाना जाफरगंज गंभीर घायल हो गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया गंभीर घायल को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बताते चलें कि बाइक सवार युवक गंगासागर अपने गांव से बिंदकी बाजार करने आ रहा था तभी जोनिहा से जहानाबाद की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत तक को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में गहरू खेड़ा गांव निवासी मनोज कुमार ने बताया कि घायल युवक गंगासागर अपने गांव से बिंदकी जा रहा था जबकि ट्रक जोनिहा की तरफ से तेज रफ्तार से आया और बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया उधर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुली गांव में ई-रिक्शा की टक्कर से साइकिल सवार नैतिक विश्वकर्मा उम्र 14 वर्ष पुत्र शारदा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी तेंदुली कोतवाली बिंदकी घायल हो गया जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया उधर गंभीर घायल युवक गंगासागर को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया

टिप्पणियाँ