उत्तर प्रदेश में अब नहीं लिखा दिखेगा 'सरकारी ठेका'योगी सरकार ने दिया ये आदेश

 उत्तर प्रदेश में अब नहीं लिखा दिखेगा 'सरकारी ठेका'योगी सरकार ने दिया ये आदेश



न्यूज़।उत्तर प्रदेश की शराब,बीयर और भांग की दुकानों के साइनबोर्ड से 'सरकारी' और 'ठेका' शब्द हटा दिये गये हैं। यह कार्रवाई कल की गयी। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार 'ऊपर' से आए आदेश के अनुपालन के क्रम में यह कार्रवाई की गयी है।अब इन मयखानों के साइन बोर्ड पर देसी मदिरालय या अंग्रेजी शराब की दुकान, बीयर शॉप आदि ही लिखा जाएगा।  बताते चलें कि चूंकि शराब, बीयर व भांग की दुकानों के लाइसेंस प्रदेश सरकार ही जारी करती है इसलिए अब तक इन दुकानों सरकारी लाइसेंसी शराब/बीयर की दुकान, सरकारी भांग का ठेका आदि शब्द लिखे जाते थे। मगर प्रदेश सरकार को यह शब्द रास नहीं आए इसलिए इन्हें हटाए जाने के आदेश दिये गये।

टिप्पणियाँ