नवनिर्मित व्यापार मंडल भवन में एक अप्रैल से प्रारंभ होगा निर्धन बच्चों के लिए संस्कार पाठशाला

 नवनिर्मित व्यापार मंडल भवन में एक अप्रैल से प्रारंभ होगा निर्धन बच्चों के लिए संस्कार पाठशाला



फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा निर्मित व्यापार भवन में एक अप्रैल से निर्धन बच्चो के लिए निशुल्क प्रारम्भ होगा,संस्कार पाठशाला 24 जनवरी को संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ व्यापार भवन का निरीक्षण किया, माह फरवरी से व्यापार भवन की बाउंड्री सहित विकसित निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिये जायेंगे,          व विकसित सुविधाओ के साथ 1 अप्रैल से निर्धन बच्चो के लिये निःशुल्क संस्कार पाठशाला का पाट्यक्रम प्रारम्भ हो सकेगा, जिसका शुभारम्भ सदर विधायक विक्रम सिंह द्वारा होना सुनिश्चित किया गया है, संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने अपील करते कहा, बच्चो की निःशुल्क शिक्षा हेतु कक्षा 1 से 5 तक की कापी किताबे, पेन्सिल रबड़ कटर स्कूलबैग, ड्रेस जूते मोजे ब्लैक बोर्ड दरी आदि सहयोग में दे सकते है,राष्ट के भविष्य को सवारने में आपका एक कदम अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकता है         अवसर पर अनिल वर्मा,संजय श्रीवास्तव,गंगासागर, मंटू मिश्रा, पंकज पांडेय, राशीद बाबा, नागेन्द्र पासवान उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ