भोजन जन सेवा समिति के माध्यम से गढ़ीवा में अति निर्धन जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया
फतेहपुर।आज भोजन जन सेवा समिति के माध्यम से बुजुर्ग महिला पुरुष निर्धन बेसहारा लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए गर्म कपड़े कंबल इत्यादि का वितरण बराबर किया जा रहा है उसी क्रम में आज रामनारायण आचार्य जी के द्वारा चयनित वृद्ध महिला व पुरुष को कंबल का निशुल्क वितरण किया गया।
समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने कहा कि इस ठण्ड में आगे भी टीम के द्वारा ऐसे लोगों का चयन जारी है उन सभी तक गर्म कपड़े व कंबल पहुंचाने का काम समिति के द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर कुमार शेखर राजू राईन मनीष केसरवानी दिलीप यादव संदीप वारिस अली शानू राकेश गुप्ता रीगन कुमार नरेश गुप्ता अंकित वर्मा यतीश रायजादा आदि रहे।