कोविड वैक्सीनेशन को लेकर हुई बैठक
कोविड वैक्सीनेशन को लेकर हुई बैठक
---- 17 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान पर भी हुई चर्चा
बिंदकी फतेहपुर
कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए अब जल्द ही लोगों को वैक्सीन लगने वाली है। इसी मामले को लेकर एसडीएम की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक हुई जिसमें वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई वही बैठक में जनवरी में होने वाले पल्स पोलियो अभियान पर भी रूपरेखा तैयार की गई
        नगर के तहसील परिसर स्थित सभागार कक्ष में एसडीएम प्रियंका की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक हुई जिसमें जनवरी माह में होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की गई तथा रूपरेखा तैयार की गई बैठक के दौरान 17 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान पर भी रूपरेखा तैयार कर मौजूद कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई इस मौके पर खजुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के फर्स्ट फेस में खजुहा ब्लाक क्षेत्र तथा बिंदकी नगर के 604 स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक अधिकारियों तथा कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी उन्होंने कहा कि लगभग जनवरी माह के मध्य में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को 28 दिनों के अंतराल में दो बार वैक्सीन लगाई जाएगी बताया कि मोबाइल द्वारा लाभार्थी को मैसेज कर बताया जाएगा कि उसे कब कितने समय और कहां वैक्सीन लगाई जाएगी बताया कि तीन अलग-अलग कमरे बनाए जाएंगे पहले कमरे में वेटिंग रूम होगा जिसमें डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे टेंपरेचर देखा जाएगा इसके बाद हेल्थ वर्कर उसे दूसरे कमरे में ले जाएगा जहां कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी वैक्सिंग लगने के बाद लाभार्थी को तीसरे कक्ष में सोशल डिस्टेंस के हिसाब से लगभग आधे घंटे तक बिठाया जाएगा उन्होंने कहा कि इसी दौरान 17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान भी चलना है यह भी कार्यक्रम लगातार चलेगा उसकी भी तैयारियां पूरी कर ली गई है इस मौके पर खजुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सिंह के अलावा डॉ सत्यव्रत सचान डॉ प्रदीप सिंह कोतवाली बिंदकी के सीनियर सब इंस्पेक्टर  आशुतोष सिंह यूनिसेफ के अधीन प्रताप सिंह विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार के अलावा शिव सिंह परिहार अनीता देवी सहित तमाम
टिप्पणियाँ