जनपद के समस्त टोल प्लाजों में फतेहपुर जनपदवासियों को छूट एवं सविधाएँ को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
!
जीत वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा उठाए गए मुद्दे को खागा व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्र को दिया लिखित समर्थन!एवं साथ ही व्यापार मंडल की ओर से भी दिया एक ज्ञापन!
फतेहपुर(उ.प्र.)आज दिनांक-21-01-21,दिन-बृहस्पतिवार को जीत वेलफेयर एसोसिएशन फतेहपुर एवं व्यापार मण्डल खागा द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के माध्यम से फतेहपुर जिले के समस्त टोल प्लाजों में जनपदवासियों(U.P-71) की गाड़ियों में टोल टैक्स में छूट प्रदान करने,टोल प्लाजों पर सुविधाओं को बेहतर की जाए साथ ही प्लाजों में कर्मचारियों की भर्तियों पर लोकल लोगों को वरीयता दी जाए,टोल प्लाजों पर कर्मचारियों की ड्रेस व आई कार्ड के साथ ड्यूटी पर रहें,जिससे वाहन मालिकों के साथ अभद्रता करने वाले कर्मचारियों की पहचान की जाए, साथ ही सभी टोल प्लाजा पर शौचलय एव पेयजल की उत्तम व्यवस्था की जाए।ज्ञापन सौंपने के बाद खागा व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल व समिति के प्रदेशाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने सामुहिक रूप से कहा कि टोल प्लाजा पर जनपद वसियों को सुविधाएं प्रदान किए जाने को लेकर आज ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को अवगत करवाया गया है, उन्होंने कहा कि अब इसकी विधिवत लड़ाई लड़ी जाएगी,कहा कि हम सभी समाजिक संगठनों का सहयोग लेगें और इस लड़ाई को सफल बनाने तक हमें जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम जरूर लड़ेंगे।इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा,अमित तिवारी, शांतिदूत रूपम मिश्र,किशन महलोत्रा,अरुण गौड़,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।