भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने दिया साध्वी निरंजन ज्योति को ज्ञापन
फतेहपुर।भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने सांसद निरंजन ज्योति को ज्ञापन सौंपते हुए भारत गणराज्य में लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम, नगर पालिका के चुनाव में उम्मीदवार की उम्र को लेकर मतभेद उम्र की आर्हता के कारण युवा अपने छोटे नगरी क्षेत्रों में सेवा का प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे हैं। लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भारतीय संविधान में 25 वर्ष की उम्र तय कर रखी है। जबकि नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव लड़ने के लिए उम्र 30 वर्ष है। इस नियम के कारण बहुत से क्षेत्रों में युवाओं को जन सेवा का अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जब 25 वर्ष का एक युवक देश के लोकसभा व राज्य की विधानसभा का दायित्व निभा सकता है तो नगर निगम हुआ नगरपालिका में उसे उम्र की अर्हता के चलते जनसेवा के अवसर से वंचित क्यों रखा जा रहा है। मधुराज विश्वकर्मा ने सरकार से गुहार लगाते हुए युवाओं को आगे कर जनसेवा के प्रतिनिधित्व लिए आग्रह किया है।