हर्षोल्लास के साथ बच्चों के बीच समाजसेवी ने मनाया गणतंत्र पर्व
टॉफी बिस्किट बांट जताई खुशी
फतेहपुर। जनपद के अमौली विकासखंड के बस्फरा गांव में समाजसेवी राकेश यादव के नेतृत्व में ग्राम सभा की बचनीपुर, खजुरिया व बस्फरा ग्राम सभा के बच्चों के बीच पहुंचकर हर्षोल्लास से गणतंत्र पर्व के मौके पर टॉफी, बिस्कुट भेंट कर गणतंत्र पर्व की खुशियां मनाते हुए पर्व की बारीकी से जानकारी लोगों के बीच पहुंच कर जानकारी दी। जहां लोगों ने एक स्वर में समाजसेवी की पहेल को सराहा। ग्रामीणों की माने तो आज तक किसी ने भी बच्चों के साथ मिलकर गणतंत्र पर्व व स्वतंत्रता दिवस कभी नहीं बनाया यह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है कि कोई जानकार व समाज सेवी हम व हमारे बच्चों के बीच गणतंत्र पर्व की खुशी बांट रहा है। समाजसेवी राकेश यादव ने बताया कि गणतंत्र पर्व की खुशियाँ बच्चों के बीच में मनाने से बच्चों को पर्व की विभिन्न प्रकार की रोचक व महत्वपूर्ण तथ्य पूर्ण जानकारी से अवगत कराने पर देश की संप्रभुता, एकता, अखंडता, के बारे में नौनिहाल बच्चे सोच और विचार करते हैं जिससे नई पीढ़ी का संचार होता है। यही पीढ़ी इस देश का भविष्य तय करती है।