विश्वविद्यालय ने अनुत्तीर्ण छात्रों को बैक पेपर से पास होने का दिया मौका
न्यूज़।विश्वविद्यालय, प्रयागराज से सम्बद्ध महाविद्यालयों के संस्थागत तथा व्यक्तिगत
परीक्षार्थियों के सत्र 2019-20 के बी0ए0 एवं बी०एस-सी0 पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के वे छात्र/छात्राएं जो किन्ही दो
विषयों में अनुत्तीर्ण हों एवं अन्तिम वर्ष हेतु केवल एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र/छात्राओं तथा बी०कॉम० के प्रथम,
द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं जो किन्ही एक विषय/ (ग्रुप) में अनुत्तीर्ण है तथा परास्नातक (वार्षिकी प्रणाली)
अन्तिम वर्ष सत्र 2019-20 के केवल मुख्य परीक्षा के किसी एक प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण है। ऐसे छात्र/छात्राओं को कुलपति के अनुमति उपरान्त सभी सम्बन्धित परीक्षार्थियों की बैक पेपर परीक्षा सत्र 2020-21 की वार्षिक
परीक्षा के साथ सम्पन्न करायी जायेगी। उक्त व्यवस्था केवल इसी वर्ष लिये है जो कि कोविड-19 के कारण
स्थगित हुई परीक्षाओं के सम्बन्ध में की गई है तथा जिनका परीक्षाफल औसत अंको के आधार पर निकाला गया है।
जिनका बैक पेपर का परीक्षाफार्म दिनांक 15 जनवरी से जनवरी तक ऑनलाइन भरा जाएगा। इस प्रकार से
अनुमन्य किये गये छात्रो का सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा का परीक्षा परिणाम (तृतीय वर्ष का) घोषित करने से पूर्व द्वितीय वर्ष का बैक परीक्षा का परिणाम उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा तभी उनका तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा। इसी के साथ यह भी सूचित किया जाता है कि बी0ए0, बी०एस-सी0, बी0कॉम पाठ्यक्रम के
तृतीय वर्ष के ऐसे परीक्षार्थी जो सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं तथा पर्यावरण अध्ययन
(Environmental Studies) विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं। ऐसे समस्त परीक्षार्थियों का पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) विषय का परीक्षा फार्म भरे जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि दिनांक: 15.
01.2021 से 25.01.2021 तक निर्धारित की जाती है।
अतः समस्त परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त से अवगत होते हुए अपना बैक पेपर तथा पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) परीक्षाफार्म निर्धारित तिथि के अन्दर भर लें। निर्धारित तिथि व्यतीत हो जाने के उपरान्त किसी भी दशा में परीक्षाफार्म का भरे जाने की तिथि बढ़ायी नही जायेगी।
नोट:- परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsuprayagraj.in पर जाकर फार्म ऑनलाइन भर सकते है।जिसका प्रति प्रश्न पत्र शुल्क रू0 700/- निर्धारित किया गया है। जिसे आवेदक ऑनलाइन पेमेन्ट के माध्यम से
जमा करेंगे।