अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष बने विवेक
फतेहपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष पद पर विवेक श्रीवास्तव की ताजपोशी होने के बाद कायस्थ बंधुओं ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान महामंत्री पद पर पूर्व सभासद संजय लाला की ताजपोशी की गई है। हम आपको बता दें कायस्थ महासभा की कमान पहले भी विवेक श्रीवास्तव संभाल चुके हैं और एक बार फिर से प्रांतीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास करते हुए जिले की कमान सौंपी है।वही जैसे ही कायस्थ समुदाय में यह सूचना फैली लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा औरअखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष काली शंकर श्रीवास्तव, संरक्षक रामजी सहाय, लक्ष्मी कांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि 23 जनवरी को कार्यकारिणी का विस्तार कर के शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा।यह आयोजन सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह के साथ ही किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, चित्रांश महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अनिल श्रीवास्तव शिरकत करेंगे।वही स्वागत करने वालों में श्रवण श्रीवास्तव,डॉ विवेक श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, संजय सिन्हा,राम जी श्रीवास्तव, प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव,अभिषेक श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव, राहुल चित्रांशी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कायस्थ बंधु मौजूद रहे।