खेत से 10 वर्षीय मासूम बच्ची की लाश बरामद, बलात्कार के बाद हत्या करने की आशंका
बाँदा संवाददाता।बबेरू कोतवाली अंतर्गत पवैया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मासूम बच्ची का शव मचा हड़कंप शव मिलने के बाद पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पिता के शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान के द्वारा घटना की जानकारी लेते हुए उन्होंने बताया है कि हत्या का मुकदमा पिता की तहरीर के मुताबिक दर्ज कर लिया गया है जो कि पवैया गांव में एक युवती की लाश खेत में मिली थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला बबेरू कोतवाली के पवैया गांव का है जहां देर शाम एक लड़की घर से खेत गई थी और उसके बाद लापता हो गई. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. उसके बाद 10 वर्षीय बच्ची का शव गांव के बाहर खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. जिसके बाद मौके पहुंचे परिजन मासूम को घर ले गए और पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी.पिता ने कहा कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई है. पुलिस ने कहा कि बच्ची के कपडे फाटे हुए थे. उन्होंने आशंका व्यक्त की कि बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।