मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा के 2 लाभार्थियों को दीया स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी)

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  बांदा के 2 लाभार्थियों को  दीया स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी)


 बाँदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पंचायती राज मंत्रालय के संचालित 'स्वामित्व योजना ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का डिजिटल वितरण किया। बांदा के दो लाभार्थियों को उमाशंकर उर्फ मुन्ना प्रसाद पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम गडांव, अतर्रा और किरन देवी पत्नी शिवपूजन निवासी ग्राम आऊ, तहसील अतर्रा को लखनऊ में घरौनी सौंपी। वहीं, जिले के लाभार्थी रामकिशोर पुत्र प्रसाद निवासी ग्राम सेमरिया मिर्दहा, तहसील अतर्रा से एनआईसी में वीडियो कॉफ्रेंसिंग से बात की।


वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रदेश के 11 जनपदों के लाभार्थियों से वार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि कि हम सब जानते हैं कि "स्वामित्व योजना" प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता, संवेदनशीलता और हर गरीब के लिए उनके मन के भाव को मजबूती प्रदान करने के लिए की गयी है।

टिप्पणियाँ