ट्रैक्टर से रात को अज्ञात चोर बैटरी हाइड्रोलिक 40,000 की संपत्ति चोरी कर ले गए
---- पुलिस को से सूचना देकर बाद भी सक्रिय नहीं विभाग
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
ट्रैक्टर से रात को अज्ञात चोर बैटरी हाइड्रोलिक तथा लोहे की पटिया सहित करीब 40,000 की संपत्ति चोरी कर ले गए सुबह ट्रैक्टर स्वामी को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुंवर पुर रोड जनता मोड में यासीन अहमद पुत्र नसीम अहमद निवासी दौलताबाद कोतवाली बिंदकी का लोहे का कारखाना है मंगलवार की रात को कारखाने के सामने एक हाते के अंदर उनका ट्रैक्टर खड़ा था रात को अज्ञात चोर ट्रैक्टर का बैटरी हाइड्रोलिक तथा लोहे की पटिया चोरी कर ले गए सुबह जब ट्रैक्टर चालक हरिप्रसाद ने ट्रैक्टर स्टार्ट करने की कोशिश की तब बैटरी चोरी की जानकारी मिली उसने ट्रैक्टर को ठीक से देखा तो पता चला कि हाइड्रोलिक तथा लोहे की पटिया भी चोरी हो चुकी है उसने इसकी जानकारी ट्रैक्टर स्वामी या सीना मत को दी यासीन ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है