अटल भूजल योजना अब सभी 75 जिलों में होगी लागू
न्यूज़।भूजल को रिचार्ज करने के लिए शुरू अटल भूजल योजना अब सभी 75 जिलों में लागू होगी। योजना के संचालन व क्रियान्वयन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया, मार्गदर्शी सिद्धांत और दिशा-निर्देशों से संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि अभी यह योजना बुंदेलखंड के छह जिलों में पश्चिमी यूपी के चार जिलों में केंद्र सरकार की मदद से चल रही है। अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसके तहत भूजल स्तर को ऊपर उठाने के लिए जनजागरूकता अभियान के साथ कुओं और तालाबों को सुधारा जाएगा। सरकारी भवनों, स्कूल-कॉलेजों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि भूजल प्रबंधन, संवर्धन विनियमन अधिनियम-2019 भी प्रदेश में लागू किया गया है। इस योजना में शामिल शुरुआती 10 जिलों में केंद्र सरकार के जो भी निर्देश आएंगे,उसी के तहत कार्य होगा।