अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने पुलिस लाइन में गार्ड सलामी लेने के बाद सैनिक सम्मेलन /शाखा प्रभारियों के साथ की गोष्टी
फतेहपुर ।अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन गार्ड की सलामी लेकर सम्मलेन कक्ष में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर की उपस्थिति में सैनिक सम्मेलन /सभी शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई। आगामी पंचायत चुनाव के संबंध में की जा रही तैयारी व अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में समीक्षा की गयी। महिला हेल्प डेस्क के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं पुलिस कार्यालय का भ्रमण कर आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक कार्यालय का निरीक्षण कर संबंधित शाखा प्रभरियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं थाना जहानाबाद का आकस्मिक निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, मासिक सम्मेलन रजिस्टर, गार्ड फ़ाइल आदि को चेक कर आवश्यक निर्देश दिये गए। कोविड डेस्क, महिला डेस्क पर नियुक्त अच्छा कार्य करने वाली महिला आरक्षियों की 500-500 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी जाफ़रगंज संजय शर्मा, क्षेत्राधिकारी बिंदकी योगेंद्र मलिक , क्षेत्राधिकारी खागा अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी थरियाव अनिल कुमार के अतिरिक्त अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।