सराफा व्यवसाई हत्या युक्त लूट कांड के मामले में पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा, शीघ्र ही दिया घटना के खुलासे का आश्वासन
बाँदा संवाददाता। कल शाम सर्राफा व्यवसाई को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या करने के बाद जेवरात से भरा बैग ले जाने के बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का खुलासा का आश्वासन दिया मामला बांदा जिले के फतेहगंज थाना अंतर्गत जबरापुर गांव का है जहां सराफा व्यवसाई जितेंद्र उर्फ छोटा सोनी 30 वर्ष पुत्र शिवचरण उनकी बघेला बारी तिराहे पर मरम्मत की दुकान है रोज की भांति कल शाम बघेला बारी से जबरापुर आ रहा था प्रतिदिन की भांति वह अपने घर बाइक से जबरापुर जा रहा था तभी नकाबपोश बदमाशों ने मातृ शिशु कल्याण केंद्र जबरापुर के पास गोली मार कर हत्या कर दी और जेवरात से भरा बैग ले उड़े वहीं पारिवारिक जनों व गांव के लोगों ने मिलकर के शव को रोड में में रखकर काफी देर तक हंगामा करते रहे वहीं सूचना पाकर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि जबरापुर गांव में एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी है।'
फतेहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नन्दराम प्रजापति ने बताया, 'जबरापुर गांव के रहने वाले जितेंद्र सोनी उर्फ छोटा (32) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।'
उन्होंने बताया शाम करीब छह बजे जितेंद्र सोनी बघेलाबरी तिराहे से सोना-चांदी के आभूषणों की अपनी दुकान बंद कर प्रतिदिन की तरह मोटरसाइकिल से जबरापुर गांव स्थित अपने घर जा रहा था, तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।'एसएचओ ने कहा, "फिलहाल अभी घटना की वजह साफ नहीं है। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और जांच पड़ताल जारी है