दादो घाट से किशनपुर घाट तक का पीपा पुल बनकर तैयार यात्रियों की राह हुई आसान
बाँदा संवाददाता।दादो घाट से किशनपुर घाट में यमुना नदी पर बना पीपा पुल रविवार को बनकर तैयार हो गया। इससे फतेहपुर के यात्रियों को बांदा चित्रकूट आवागमन में आसानी होगी और किशनपुर के व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी।
यमुना नदी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक निर्माण विभाग द्वारा पीपे के पुल का निर्माण दिसंबर माह में किया गया था। कुछ दिनों बाद यमुना का जलस्तर बढ़ने से पीपा पुल के बांदा की तरफ यमुना का जलस्तर बढ़ गया और सड़क के ऊपर 3 फीट पानी बहने लगा था। जिससे पीपा पुल को बंद कर दिया गया था। बांदा फतेहपुर आवागमन बंद होने से राहगीर व्यापारी परेशान थे और कमर बराबर पानी में कूदकर नदी पार कर रहे थे।इस खबर को हिंदुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद विभागीय अधिकारी जागे और पुल की लंबाई बांदा की तरफ करीब 50 मीटर और बढ़ा दी जो रविवार देर शाम पूरी तरह से पीपा पुल बनकर तैयार हो गया और आवागमन शुरू हो गया। कस्बा के व्यापारी रामगोपाल यादव, शन्नूलाल, विकास यादव, अमित चौरसिया और अविरल अग्रवाल आदि ने बताया किशनपुर पीपा पुल बंद होने से व्यापार प्रभावित हो रहा था। आब पुल बनने से काफी राहत मिलेगी। विभागीय अवर अभियंता उमेश चंद्र विश्वकर्मा ने बताया राहगीरों की समस्या को देखते हुए पीपा पुल की लम्बाई बढ़ाकर चालू किया गया है। रविवार शाम से आवागमन चालू है।