केंद्रीय मंत्री ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ
---- छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार करने पर दिया बल
वकीलों ने कहा क्षेत्रीय भाजपा विधायक करण सिंह पटेल के प्रतिनिधि विपिन पटेल कर रहे हैं नगर में गुंडागर्दी
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बेरोजगार नवयुवक के अलावा छात्र छात्राएं अपना स्वरोजगार कर सकते हैं जिसके चलते वह आर्थिक रूप से सक्षम हो सकते हैं
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकारों द्वारा लगातार जनता के हितों के लिए कार्य किए जा रहे हैं और निश्चित रूप से कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में तमाम युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार हासिल किया है और बेहतर आर्थिक उन्नति है शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति नगर के पूर्व पुर रोड राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पीछे जवाहर नगर में नए खुले कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री का स्वागत भी किया गया कार्यक्रम में संबोधन के बाद केंद्रीय मंत्री ने मौजूद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता से वार्ता कर उनकी समस्याएं भी सुनी इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे मंडल अध्यक्ष बिंदकी अतुल द्विवेदी खजुहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुतीक्षण सिंह प्रशांत तोमर रितिक विश्वकर्मा उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट के नगर अध्यक्ष मोना ओमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस मौके पर कई लोगों ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक करन सिंह पटेल के प्रतिनिधि विपिन पटेल की गुंडागर्दी की शिकायत भी की