किसान मेले के दूसरे दिन मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी ने किया मेले का अवलोकन व किसानों के विकास के लिए विश्वविद्यालय की हरसंभव की जाएगी मदद
बांदा औद्योगिक विश्वविद्यालय कृषि मैं आज 21 फरवरी को अपर मुख्य सचिव कृषि ने कहा कि कृषि के उत्थान के लिए सरकार की ओर से विश्वविद्यालय की हर संभव मदद की जा रही है और आगे भी किसानों की उन्नत के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है। यह कृषि विकास में मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि आवागमन की सुविधा से कृषि विपणन बेहतर हो जाएगा तथा किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी हमारी सरकार का यही प्रयास है कि किसानों की आय जितना जल्दी हो बढ़ सके
बांदा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसान मेले के दूसरे दिन प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान डॉ.देवेश चतुर्वेदी ने मेले का अवलोकन किया। विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किए गए मेले की सराहना की। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में कृषि को बेहतर बनाने के लिए सरकार कृषि विश्वविद्यालय की हर संभव मदद कर रही है के द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं