अजामिल उपाख्यान की कथा सुन भक्त हुए भाव विभोर

 अजामिल उपाख्यान की कथा सुन भक्त हुए भाव विभोर



अमौली (फतेहपुर)।अमौली विकासखंड अंतर्गत गांव बबई में  शहीद स्मारक स्थल पर चल रही पंच दिवसीय शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ रासलीला एवं श्रीमद् भागवत कथा सत्संग में संपूर्ण गांव एवं क्षेत्र सत्संग रूपी गंगा में गोते लगा रहा है| वृंदावन से पधारे सुविख्यात कथावाचक परम श्रद्धेय राघव जी महाराज ने अपने मुखारविंद से भक्तों को जड़ भरत की पावन कथा श्रवण कराई| संतो के पावन समागम एवं संतो के विचारों को सुना कर भक्तों  के अंदर गागर में सागर भर दिया| इसके उपरांत अजामिल उपाख्यान की पावन कथा शहीद स्मारक स्थल पर भक्तों ने श्रवण की जिसमें अजामिल जैसे नास्तिक को भी अपने पुत्र नारायण का नाम लेने पर स्वर्ग की प्राप्ति हो गई| अनेक कथाओं को क्रमशः सुनाते हुए कथा व्यास राघव जी महाराज ने सूर्यवंश अर्थात त्रेतायुग में भगवान श्री राम की गाथा भक्तों के हृदय में भर दी।त्रेता युग की कथा के पश्चात चंद्रवंश का पावन चरित्र जिसमें देवकी और वसुदेव का विवाह कंस का अत्याचार भक्तों ने श्रवण किया| आतताई राजा कंस देवकी के छह पुत्रों का वध कर दिया तथा सातवां पुत्र गर्भ में ही लोप हो गया| आठवें पुत्र के रूप में स्वयं भगवान विष्णु ने अवतार लिया जिसे वासुदेव जी ने गोकुल में यशोदा के पास पहुंचा दिया| प्रातः काल जानकारी होते ही समूचे गोकुल वासी हर्षोल्लास के साथ नंद बाबा के घर बधाई देने पहुंचे| जिस प्रकार से गोकुल में महोत्सव मनाया जा रहा था उसी प्रकार से कल बबई गांव में भी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया| कार्यक्रम में पहुंचे व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री डॉ अनुराग श्रीवास्तव राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष मयंक सिंह कानपुर महानगर जिला मंत्री आलोक भरद्वाज राजपुर से समाज सेवक कुलदीप परीक्षित के रूप में उपस्थित महेश शुक्ला अध्यक्ष सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश नलकूप खंड फतेहपुर सहित सैकड़ों लोगों ने भक्ति मई मार्मिक कथा को श्रवण किया।

टिप्पणियाँ