जनपद के प्रथम कालिव ग्लेक्सी आउटलेट का हुआ शुभारंभ
फतेहपुर/ अमौली| जनपद के पहले कॉलिव गैलेक्सी आउटलेट के शुभारंभ के अवसर पर एकांशी मार्बल प्रांगण में आयोजित मानव सेवा सम्मान समारोह में आधा सैकड़ा मिशन शक्ति की अग्रणी महिलाओं और समाजिक कार्यकर्ताओं को कोरोना काल मे भी बेहतरीन सेवा देने के लिए कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी की पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुशीला सिंह एवं संस्था के प्रबंध निदेशक आलेख गोयल के द्वारा प्रतीकचिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी वंशलाल वर्मा व संचालन उमेश त्रिवेदी ने किया।
कस्बा अमौली के एकांशी राज मार्बल,व हनुमंत ट्रेडर्स प्रांगण में जनपद के प्रथम कॉलिव गैलक्सी आउटलेट के शुभारंभ पर विकासखंड के कोरोना काल में भी अनवरत क्रियाशील व मिशन शक्ति के लिए काम कर रही महिलाओं ,व सामाजिक कार्यकर्ताओं,साहित्यकारों ,व सरकारी अफसरों व कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कारागार राज्यमंत्री की पत्नी सुशीला सिंह व कॉलिव गैलेक्सी के एमडी ने जहाँ मिशन शक्ति हेतु,डॉ तृप्ति अग्रवाल,शिक्षिका शुभा मिश्रा,ज्योति देवी,गीता देवी, सरोज देवी,पुष्पा मालती ,छेददी देवी,समेत दो दर्जन महिलाओं को,तो सामाजिक क्षेत्र में वंशलाल वर्मा, मूलचंद्र सैनी,चिकित्सक ,डॉ पुष्कर कटियार,डॉ अनिल वर्मा,शीलचंद्र आर्य,शिक्षक उमेश त्रिवेदी,श्रीकांत वर्मा,अरविंद उमराव,गोविंद प्रजापति,जितेंद्र उमराव ,समेत दो दर्जन अधिकारियों कर्मचारियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने नारी को जगत की सृजन कर्ता बताते हुए ऐसे आयोजनों को समाज की आवश्यकता बताया।तो कॉलिव गैलेक्सी के एमडी आलेख गोयल ने नारी सम्मान हेतु पूरे समाज को जागरूक करने हेतु मुख्यमंत्री की मुहिम” मिशन शक्ति” को प्रशंसनीय व सार्थक पहल बताया।तो संचालक उमेश त्रिवेदी ने नारी सम्मान के इस कार्यक्रम में उपस्थित हेतु सभी अतिथियों व सामाजिक कार्यकर्ताओ का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजकुमार वर्मा,नीरज वर्मा,अजय वर्मा,राजेश वर्मा,अंशु पटेल,आशीष वर्मा, कारागार राज्य मंत्री के प्रतिनिधि कैलाश शर्मा ,महेंद्र वर्मा,जयनारायण वर्मा,रजत प्रताप सिंह,समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।