अलाव से घर में लगी आग,भैस के बच्चे की जलकर मौत,अनाज हुआ खाक

 अलाव से घर में लगी आग,भैस के बच्चे की जलकर मौत,अनाज हुआ खाक


गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

जनपद के हथगाव थाना क्षेत्र के कसरांव गांव के मजरा हुलसी का पुरवा निवासी छोटे लाल मौर्या पुत्र सुखदेव मौर्या गांव के बाहर छप्पर डालकर बने कच्चे मकान में तीन भैस व एक भैंस का बच्चा के साथ रहते थे।जिसमें शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे अलाव से आग लग गयी।जिस आग में जलकर भैस के बच्चे की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसारआज शुक्रवार की सुबह छोटे लाल मौर्या घर के बाहर अलाव ताप रहे थे।सुबह करीब 6 बजे तेज हवा चलने व मौसम खराब होने की वजह से वह बाहर रखा जानवरो का चारा व समान घर के अंदर रखने लगे।तभी हवा के तेज झोंके से जानवरो को ठंड से बचाने के लिए पैरा व लकड़ी से बना पर्दा अलाव के ऊपर गिर गया।

छोटे मौर्य ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाते व जानवरो को बाहर ले पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जिसमे भैस  का बच्चा फस गया और आग में जलने से उसकी मौत हो गयी।घर के अंदर रखा अनाज भी जल गया।जिससे उनको लगभग 50000रुपये का नुकसान हुआ है।जानवरो व सामान को बाहर निकलते वक्त छोटे मौर्य भी झुलस गए।गांव वालों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग बुझाने में लग गए।फायर ब्रिगेड पहुचने से पहले गांव वालों ने पास में लगे ट्यूबबेल चलाकर आग पर काबू पा लिया।फायर ब्रिगेड मौके में न पहुँचकर गांव के बाहर से ही वापस ही गयी।छोटे लाल का पूरा परिवार हुलसी का पुरवा गांव के अंदर बने मकान में रहते है।

टिप्पणियाँ