तालाबी जमीन पर मकान बनाने से मना करने पर दबंगों ने प्रधान पति के घर पहुंच की गाली गलौज,चौकी में दी तहरीर,नहीं हुई सुनवाई
हुसैनगंज(फतेहपुर)।थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में प्रधान पति ने तालाबी जमीन पर मकान बनाने से जब मना किया तो कुछ दबंगों ने प्रधान के घर पर चढ़ाई कर दी,गाली गलौज करने के बाद मारने कि धमकी दी।स्थानीय चौकी में तहरीर देने के बाद भी दबंगो पर नहीं हुई कार्यवाही।
थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी प्रधानपति राम भवन ने बताया कि पांच दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोग तालाबी जमीन पर मकान बनाने के लिए नींव की खुदाई शुरू की तो मना किया।तो इसी खुन्नस को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों ने घर पर आकर हमें व परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज कर मारने कि धमकी दी।भुक्तभोगी स्थानीय असनी चौकी गया और वहां दबंगो के विरूद्ध तहरीर दी।लेकिन पुलिस ने आज तक कार्यवाही नहीं कर रही है।