बांदा नगर पालिका में खोला गया कंट्रोल रूम मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर व बटन दबाकर किया उद्घाटन

 बांदा नगर पालिका में खोला गया कंट्रोल रूम मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर व बटन दबाकर किया उद्घाटन 



बाँदा संवाददाता। मंडलायुक्त के द्वारा नगर पालिका मुख्यालय दौरा किया गया था जिसमें उन्होंने  कहा था कि बांदा मुख्यालय नगर पालिका मे एक कंट्रोल रूम बनाया जाए जिसमें बांदा शहर के निवासी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे उसी बात को संज्ञान में रखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा ऑनलाइन शिकायत नंबर जारी करते हुए उद्घाटन किया गया कहां पर मोहन साहू चेयरमैन के द्वारा मंडलायुक्त का स्वागत किया गया  और मंडलायुक्त के द्वारा ही फीता काटकर के कंप्यूटर के बटन दबाकर के उद्घाटन किया गया है वही कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया  05192297790, 9453348584 जारी किया गया है ताकि शहरवासी अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकें किसने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि नगर पालिका से संबंधित कोई भी कार्य ऑनलाइन शिकायत या कोई पंजीयन करवा सकेंगे इस मौके पर नगर चेयरमैन मोहन साहू वह अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ