जेल में मिले चोरों ने उड़ाई फतेहपुर पुलिस की नींद,आज हुई गिरफ्तारी
स्वाट टीम ने किया अंतर राज्जीय चोरो का पर्दाफाश,समान के साथ अपराधी गिरफ्तार
आरटीओ ऑफिस,शोरूम,मोबाइल चोरों का आज हुआ पर्दाफाश
फतेहपुर, जिले में लगातार हो रही चोरियों का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया ,पुलिस अधीक्षक सतपाल आंतिल
ने बताया कि पांच जिले ने चोरों ने मिल कर प्रदेश के कई जिले में चोरी की गई थी,साथ ही अपराधियो का ये गिरोह जेल से बना था और प्रदेश के कई जिलों में चोरी करता हुआ फतेहपुर जिले में पहुंच गया था फतेहपुर जिले में 3 फरवरी 2021 को मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना हुई और उसी दिन रेनॉल्ट शोरूम में तथा आकांक्षा टीवीएस शोरूम में चोरी व डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था दिनांक 7 फरवरी 2021 को एआरटीओ ऑफिस में चोरी व डकैती की घटना को अंजाम इन चोरों ने दिया था लगातार जिले की पुलिस इन चोरों को पकड़ने में परेशान थी
जिसके लिए जिले के स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने संभावित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में पुलिसिंग शुरू की जिसके चलते आज पुलिस ने गिरोह के सरगना रोहित पांडे उर्फ प्रदीप पांडे पुत्र नारद पांडे, विकास सिंह पुत्र दशरथ सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान पुत्र कमलेश सिंह चौहान, पंकज जाटव पुत्र अशोक कुमार, गोलू उर्फ अरुण पुत्र लखन सिंह व संदीप कुमार पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने अपराधियों के साथ सख्ती दिखाइए तो उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर, कौशांबी ,कन्नौज ,फतेहपुर व अन्य जनपदों में भी हुई चोरियों को अंजाम दिया गया है अपराधियों के पास से 25 मोबाइल ,एक लोहे की तिजोरी डबल लॉकर, 2 किलो चांदी व जेवर ,एक लैपटॉप और मैकेनिकल यंत्र ,एक डीवीआर, 4 तमंचा ,छह जिंदा कारतूस व दो चाकू बरामद हुए हैं साथ ही अपराधियों के पास से 5 मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त वाहन दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है ।
घटनाओं की चर्चा करते हुए जब इसकी जानकारी जिले की पुलिस अधीक्षक से ली गई तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि अगर घटनाओं के संभावित घटनाओं को लेकर हम जांच-पड़ताल नहीं कर रहे होते तो इस गिरोह को पकड़ना नामुमकिन था साथ ही पुलिस की एकजुटता और कड़ी मेहनत के बाद ही इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है जिसके लिए फतेहपुर पुलिस, कोतवाली टीम को आई जी प्रयागराज की तरफ से ₹50,000 का इनाम देकर पुरस्कृत किया गया है साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया की जिले की अन्य घटनाओं का अनावरण भी शीघ्र ही किया जाएगा ताकि जिले को अपराध मुक्त बनाया जा सके ।