बुर्जुग विधवा महिला ने होमगार्ड पुत्र पर लगाया मारपीट का आरोप

 बुर्जुग विधवा महिला ने होमगार्ड पुत्र पर लगाया मारपीट का आरोप



जहानाबाद(फतेहपुर)। मां बाप बेटों की उन्नत के लिए रात दिन मेहनत करके एक कर देते हैं लेकिन वही बेटा चंद रुपयों की खातिर बुढ़ापे में मां बाप को ही सताते हैं और गाली गलौज के साथ-साथ बूढ़े बुजुर्ग मां-बाप को वही बेटे मारते पीटते भी हैं ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के ग्राम रोटी का है यहां की बुजुर्ग विधवा महिला प्रभादेवी उम्र लगभग 70 वर्ष ने बताया कि मेरे 4 पुत्र हैं चारों पुत्रों को शादी करके अलग अलग मकान दे करके बंटवारा कर दिया है और हम छोटे बेटे के साथ में एक पुत्री को लेकर रह रही हूं लेकिन तीसरे नंबर का लड़का विख्यात तिवारी और उसकी पत्नी दिव्या तिवारी आए दिन अतिरिक्त रुपयों की मांग करते रहते हैं तथा ना देने पर गाली गलौज व मारपीट करते हैं इसी बात को लेकर थाना जहानाबाद में एक लिखित शिकायत पत्र दिया तब थाना प्रभारी निरीक्षक संजय संधू ने  बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

टिप्पणियाँ