बांदा की छावी तालाब के रहने वाले पीड़ित मां बाप ने अपनी पुत्री की गुम होने की शिकायत लेकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय
बाँदा संवाददाता। बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चाबी तालाब का है जहां पर छवि तालाब के रहने वाले मोहम्मद नवीन ने आज एसपी कार्यालय जा करके अपनी बेटी की गुमशुदगी की सूचना दी है और गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने की फरियाद की गई है उन्होंने बताया कि घटना 12 फरवरी की है मेरी बेटी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा है देर शाम तक जब घर नहीं आई है तो मैंने तलाश की काफी पता करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो मैं कोतवाली जाकर के शिकायत की है लेकिन अभी तक मेरी बेटी की कोई खबर नहीं मिली है जिस से मैं निराश होकर के पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर के गए हैं और मैंने फरियाद की है कि मेरी बेटी को ढूंढने में मेरी मदद की जाए।