तीन दिन पूर्व शौच के लिए निकली विवाहिता की गांव के बाहर कुवे में मिली लाश मचा हड़कंप परिजनों का रो रो बुरा हाल
मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांव जसौली का है जहां बीते 13 फरवरी को बबिता देवी पुत्री राजेश सरोज उम्र 23 वर्ष की शाम शौच के लिए बाहर गई थी परन्तु वापस घर लौट कर नहीं आई परिजन खोजबीन कर रहे थे तो आज दोपहर गांव के समीप कूवे मे ग्रामीणों द्वारा एक महिला की लाश दिखाई पड़ी जब लाश को बाहर निकाला गया तो लाश की पहचान बबिता देवी पुत्री राजेश सरोज के रूप में हुईं। जिसकी हाल में ही कमल सरोज पुत्र राम आधार ग्राम रतन पुर थाना संग्रामगढ़ से विवाह हुआ था ।लाश मिलने की ख़बर सुन कर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पो्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है ।