पुलिस ने चोरी की दो मोटर साइकिल तीन अवैध असलहा तीन कारतूस व खोखा सहित दो अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर गिरोह का किया भंडाफोड़
जिला संवाददाता,
खागा (फतेहपुर) पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी खागा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर अंकुश लगाने के तहत धाता पुलिस ने दिनांक 21 /2/2021 को मुखबिर की सूचना पर अंतर्जनपदीय लुटेरे एवं वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। और पुलिस ने मुठभेड़ दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास तीन चोरी की मोटरसाइकिले सहित तीन देसी अवैध तमंचा व तीन जिंदा कारतूस सहित तीन खोखा बरामद किया ।तथा कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता पुलिस ने दिनांक 21/2/2021 को मुखबिर की खास सूचना पर हिनौता बाईपास रोड गोड़वा पर तिराहे से मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। और पुलिस के तलाशी दौरान अभियुक्तों के पास से तीन मोटरसाइकिल चोरी की , तीन अवैध देसी तमंचा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस एवं 3:00 खोखा 315 बोर बरामद किया। जिन्हें पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 25 /2 1 की धारा 392, 504 ,506 के तहत कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
धाता थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल टीम गठित करके उप निरीक्षक विनोद कुमार ,हेड कांस्टेबल पृथ्वीराज सिंह, कांस्टेबल राम सूरत मौर्य, आशीष कुमार पाल, अजीत कुमार सिंह यादव, जसवंत कुमार बिंद ,दिलीप सरोज, विपिन सिंह यादव, सुनील कुमार आदि ने मौके पर पहुंच कर मोहम्मद इरफान पुत्र अब्दुल सलाम उम्र लगभग 22 वर्ष पप्पू पुत्र अब्दुल सलाम निवासी इजूरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष व इरशाद पुत्र चांद उम्र 22 वर्ष निवासी ऊंचाहार रायबरेली को गिरफ्तार कर लिया।