मिल सकती है जीएसटी देर से भरने वालों को राहत
न्यूज़।वित्त मंत्रालय जीएसटी देर से भरने वालों को राहत दे सकता है।जानकारी के मुताबिक, सरकार कारोबारियों की इस मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है। कारोबारियों और चार्ज अकाउंटेंट के संगठन, ऑल इंडिया रिकमेंडेशन कमेटी ने वित्त मंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया था कि 0 जीएसटी रिटर्न वाले कारोबारियों के ऊपर भी दो से ढाई लाख रुपए जुर्माना लगा है कारोबार ना होने के कारण वे रकम नहीं दे पा रहे हैं और ना ही नया कारोबार शुरू करने में सक्षम हैं इस पर वित्त मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी व्यवस्था की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा है कि उनके सुझावों पर गौर किया जाए और उठाए गए मुद्दों का जवाब भी दिया जाए।