राधानगर आंदोली पुलिया से लेकर रमवा तक गड्ढा युक्त मार्ग पर चलना मुश्किल

 


  आंदोली पुलिया से लेकर रमवा तक गड्ढा युक्त मार्ग पर चलना मुश्किल

जिला संवाददाता,


फतेहपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर आंदौली पुलिया से लेकर रमवा तक रोड इस कदर भयावह है कि इस पर चलना दुभर हो जाता है। सड़क पर उखड़ी हुई गिट्टियां व गड्ढे आए दिन किसी न किसी दुर्घटना को दावत दे रहे है। इसके उपरांत इस रोड पर चलने वाले वाहन सवारियों को इस कदर खचाखच भर कर चलते हैं कि कब वाहन पलट जाए या कोई हादसा हो जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। बार-बार शासन को अवगत कराने के बावजूद आज तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है। ज्ञात हो कि यह सड़क पी.डब्ल्यू.डी. के अंतर्गत आती है। ग्रामीणों ने कई बार पी.डब्ल्यू.डी., विधायक व सांसद जी को सड़क निर्माण करवाने के लिए लिखित ज्ञापन भी दिया है। लेकिन जिम्मेदार है कि मौन बैठे हैं क्या तब तक सरकार नहीं जागेगी जब तक कोई हादसा नहीं हो जाता या फिर किसी की जान नहीं चली जाती आखिरकार सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा और सड़क का निर्माण करवाना होगा जिससे लोग सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच सके।

टिप्पणियाँ