भारतीय राष्ट्रीयता वादी गुट का धरना चौथे दिन भी जारी रहा
----- विभिन्न क्षेत्र की समस्याओं को लेकर किया जा रहा धरना
----- 23 फरवरी को महापंचायत करने तथा नगर भ्रमण करने का ऐलान
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट का धरना प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन में यूनियन के नेताओं ने एलान किया कि यदि कोई सक्षम अधिकारी धरना स्थल में नहीं आता है तो आगामी 23 फरवरी को तहसील परिसर में महापंचायत की जाएगी और नगर के प्रमुख मार्गो में भ्रमण भी किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो चक्का जाम भी किया जा सकता है
रविवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुटका धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहा बताते चलें कि धरना प्रदर्शन का यह चौथा दिन है बताते चलें कि कृषि कानून के विरोध में तथा किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं भी धरना प्रदर्शन में उठाई जा रही हैं इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुटके प्रयागराज मंडल अध्यक्ष अशोक उत्तम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से बिंदकी बाईपास अधूरा पड़ा है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल के 4 साल पूरे होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक महज सौ मीटर अधूरा बाईपास शासन प्रशासन ने नहीं बनवाया है वही इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामसहाय पटेल ने कहा कि कल्याणपुर क्षेत्र में हाईवे पर फ्लाई और बनवाने की आवश्यकता है जिससे लोगों को सड़क से एक पार से दूसरे पास जाने में आसानी हो और लोग दुर्घटनाओं से बच सकें वही उन्होंने कांधी रजबहा की पटरी से बसावन खेड़ा तक डामरीकरण करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर के गांधी चौराहे से कानपुर के लिए लगातार डग्गामार वाहन चलाए जाते हैं जिसके कारण राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है कई बार मांग की गई कि डग्गामार वाहनों को पूरी तरह से बंद कराया जाए वरना यूनियन के लोग गांधी चौराहे में ही धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे इस मौके पर जिला संरक्षक यदुनंदन आर्य कहा कि बिंदकी खजुहा रोड स्थित बावन इमली शहीद स्मारक का सुंदरीकरण कराया जाए वहीं उन्होंने नगर के काशीराम कॉलोनी में आ पात्रों को आवंटित आवास के मामले की जांच करने की मांग की है कि जो लोग अपात्र लोगों को आवास मिले हैं उन्हें निरस्त किया जाए और निष्पक्ष रुप से पात्र लोगों को आवास आवंटित किए जाएं इसके अलावा उन्होंने अमेंना से जबरापुर की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की। किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि बार-बार आश्वासन के बाद उनकी समस्याएं हल नहीं की जाती है इस बार आश्वासन नहीं काम चाहिए उन्होंने कहा कि यदि कोई सक्षम अधिकारी धरना प्रदर्शन में नहीं आता है तो निश्चित रूप से 23 फरवरी को तहसील परिसर में महापंचायत होगी और नगर में यूनियन के लोग भ्रमण भी करेंगे और इतना ही नहीं यदि आवश्यकता पड़ी तो चक्का जाम भी किया जा सकता है इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुटके तहसील उपाध्यक्ष छोटेलाल अजीत उत्तम चंद्रपाल राजेंद्र सिंह शिव प्रकाश धर्मपाल अतर सिंह यादव के सन रामकरण मोहम्मद अहमद सत्यनारायण पंकज प्रजापति प्रांशु सोनकर रमाशंकर सिंह सूर्यवंशी राजपूत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे बताते चलें कि यूनियन के लोग धरना स्थल में ही दिन रात रूके हुए वहीं पर भोजन पकाते और खाते हैं साथी वहीं पर रात को सोते भी हैं